खुले बालों वाली लड़कियाँ
गुलाब, चमेली पर लिखी कविताओं
को नसीब नहीं होती
प्रेम में पड़ी हुई लड़कियों की जूड़े में लगना।
वो कविताएं मँडराती रहती हैं
लड़कियों के माथे के आस-पास और
कुछ दूरी से चूक जाती हैं, जूड़े में लगने से।
या उन कविताओं को पढ़ रही होती हैं,
खुले बालों वाली लड़कियाँ।