कथाकार: May 2020

Follow me on





Mother's Day - Quote

मातृदिवस

माँ ने,
मुझे सभी विषयों से बोध कराया।
हिंदी, भूगोल, विज्ञान, इतिहास सब सीख चुका था मैं।


मैं नहीं सीख पाया गणित

और माँ के बनाये पाँच रोटी को दो लोगों में बाँटना,

और खुद के हिस्से में शून्य रोटी लेना।


मैं माँ की बनाई रोटी का हिसाब नहीं सीख पाया।






मज़दूर दिवस

मैं एक मजदूर हूँ,कर्म और भाग्य दोनों से। 
ज़लील होना, गाली सुनना मेरा दिनचर्या बन चूका है।
मैं १ मई को अपने एक दिन का तनख्वाह अपने ऊपर खर्च करता हूँ। 
आज मज़दूर दिवस है मैं अपने बक्से से कुछ नोट को गिनकर जेब में रखा। 
मैंने शराब के दुकान का रुख किया दो बोतल शराब खरीदा,नमकीन के कुछ पैकेट खरीदा।
मैं तंबू में आया दोनों बोतलें शराब की पीया।  
मुझे नशे में ख़्याल आया की क्यों न आज वैश्यालय जाया जाये।
लड़खड़ाते कदमो से मैं वहाँ पहुँचा, एक वेश्या के पास गया और जितने पैसे थे मेरे पास मैंने उसे दे दिए। 
वो मुझे एक कमरे में ले गई और पूरी निर्वस्त्र होकर मुझसे कहा,
चल मज़दूरी करना शुरू कर!
ये सुनकर मेरा नशा काफ़ूर हो चूका था और पाँव रुक गए !
मैंने कहा, आज मज़दूर दिवस है और आज के दिन मैं मज़दूरी नहीं करता और मैं चला आया। 
तंबू में वापस आकर सोच रहा था, जिस्मों का मिलन प्रेम नहीं मज़दूरी होता है!!

फ़ोटो : dreamstime.COM 

Latest Update

|| प्रतीक्षा ||