कथाकार: September 2018

Follow me on





हिंदी मैजिक मशीन

"क्षमा चाहता हूँ , हे हिंदी प्रिय जनता जनार्दन जो मैं हिंदी भाषा पर व्यंग्य लिखा!
"एक विज्ञापन सूझ रहा है, थोड़ा सा सारांश मैं लिख रहा हूँ , " पहले मैं लड़खड़ाता था, हिचकता था, घबड़ाता था, अंग्रेजी बोलने में , अब मैं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता हूं ,क्योंकि हमारे पास है -इंगिलिश मैजिक मशीन " विज्ञापन भी बेचारे सिद्धू कर रहे थे , जहाँ गए वो बंद होने के कगार पे है, चाहे वो कपिल का शो हो,कांग्रेस का शो हो या अंग्रेजी बेचने वाली मशीन का शो हो !
मुद्दा पे आते है, ऐसा विज्ञापन हिंदी का भी जल्द आएगा , क़िस्मत ठीक रहा तो ये विज्ञापन शशि थरूर नहीं करेंगे।
सरकार से निवेदन है कि हिंदी के अच्छे दिन लाने के लिए नीचे दिए गए छेत्रों में क़दम उठाएं,

1)हॉलीवुड सिनेमा के डबिंग हिंदी में देखने वाले को , विशेष सुरक्षा देना चाहिए ,जैसे गाय,और माल्या को दिया जाता है।
2)जिस राज्य के निवासी हिंदी नहीं बोल पाते है, उनके लिए एक मंदिर बनाना चहिये ,औऱ नारा होना चाहिए " हिंदी वहीँ सिखाएंगे "
3)फ़ेसबुक, ट्विटर , इंस्टाग्राम हिंदी में चलाने वालों के लिए भत्ता घोषित होना चाहिए ।
4)अंग्रेजी आशिक़ से ज़्यादा महत्व, तोतले आशिक़ जो (तेले,मेले, बाबू, छोना, मोना, ठाना-थाया बोलते है )को दिया जाना चाहिए ,औऱ उनके लिए एक अवार्ड की घोषणा करे सरकार औऱ पार्लियामेंट द्वारा उसके लिए भी बिल पास होना चाहिए।
5)हिंदी को SC-ST कोटा में देकर ,हिंदी बोलने वाले को सरकारी नौकरी में सीधा भर्ती होना चहिये।
6)यूट्यूब पर बेल आइकन के जगह "घंटी के चित्र को दबाएं " बोला जाना चाहिए।
7)हिंदी के ब्रांड अम्बेसडर " चेतन भगत" को बनाया जाए आज हिंदी दिवस पर उन्होंने लिखा है, हिंदी उनकी माँ के तरह है , जो साल में एक दिन याद आता है बाँकी दिन उन्हें "ओल्ड एज होम " में छोर आते है।

इतना सुझाव बहुते है, बाँकी मैं हिंदी सीखने वाला कॉम्पैक्ट डिस्क आर्डर कर रहा था, तो बोला इंगिलिश के लिए 1 दबाएँ , मैं इंतज़ार कर रहा हूँ कि कब बोले हिंदी के लिए 2 दबाएँ औऱ मैं आर्डर करूँ, साला बोलये नहीं रहा है, लगता है उहाँ से भी हिंदी गायब कर दिया।

"हिंदी है हम ! वतन है हिन्दोस्तां हमारा"

विज्ञापन भी बेचारे सिद्धू कर रहे थे , जहाँ गए वो बंद होने के कगार पे है, चाहे वो कपिल का शो हो,कांग्रेस का शो हो या अंग्रेजी बेचने वाली मशीन का शो हो !
मुद्दा पे आते है, ऐसा विज्ञापन हिंदी का भी जल्द आएगा , क़िस्मत ठीक रहा तो ये विज्ञापन शशि थरूर नहीं करेंगे।
सरकार से निवेदन है कि हिंदी के अच्छे दिन लाने के लिए नीचे दिए गए छेत्रों में क़दम उठाएं,

1)हॉलीवुड सिनेमा के डबिंग हिंदी में देखने वाले को , विशेष सुरक्षा देना चाहिए ,जैसे गाय,और माल्या को दिया जाता है।
2)जिस राज्य के निवासी हिंदी नहीं बोल पाते है, उनके लिए एक मंदिर बनाना चहिये ,औऱ नारा होना चाहिए " हिंदी वहीँ सिखाएंगे "
3)फ़ेसबुक, ट्विटर , इंस्टाग्राम हिंदी में चलाने वालों के लिए भत्ता घोषित होना चाहिए ।
4)अंग्रेजी आशिक़ से ज़्यादा महत्व, तोतले आशिक़ जो (तेले,मेले, बाबू, छोना, मोना, ठाना-थाया बोलते है )को दिया जाना चाहिए ,औऱ उनके लिए एक अवार्ड की घोषणा करे सरकार औऱ पार्लियामेंट द्वारा उसके लिए भी बिल पास होना चाहिए।
5)हिंदी को SC-ST कोटा में देकर ,हिंदी बोलने वाले को सरकारी नौकरी में सीधा भर्ती होना चहिये।
6)यूट्यूब पर बेल आइकन के जगह "घंटी के चित्र को दबाएं " बोला जाना चाहिए।
7)हिंदी के ब्रांड अम्बेसडर " चेतन भगत" को बनाया जाए आज हिंदी दिवस पर उन्होंने लिखा है, हिंदी उनकी माँ के तरह है , जो साल में एक दिन याद आता है बाँकी दिन उन्हें "ओल्ड एज होम " में छोर आते है।

इतना सुझाव बहुते है, बाँकी मैं हिंदी सीखने वाला कॉम्पैक्ट डिस्क आर्डर कर रहा था, तो बोला इंगिलिश के लिए 1 दबाएँ , मैं इंतज़ार कर रहा हूँ कि कब बोले हिंदी के लिए 2 दबाएँ औऱ मैं आर्डर करूँ, साला बोलये नहीं रहा है, लगता है उहाँ से भी हिंदी गायब कर दिया।

"हिंदी है हम ! वतन है हिन्दोस्तां हमारा"

शेर-शायरी


हाँ तुम जुगनू को मना लेना , की तेरे न होने से खपा न हो। ... 

 शेर-शायरी 

इश्क़ - शायरी

बेवज़ह ये इश्क़ परेशाँ है ,
क़ैद तो तुझमे ही है 


Latest Update

|| प्रतीक्षा ||