कथाकार: March 2020

Follow me on





ग़ज़ल - इश्क़ का मलाल


एहतियात भी है सवाल भी है!
इश्क़ मतलब का था मलाल भी है।

लुटाता था अशरफ़ीयाँ हुस्न पर,
आज हैसियत मेरा कंगाल भी है।

मैं सोचता हूँ उसके बारे में अब भी,
दिल कमबख्त़ भी है बेहाल भी है।

तुम भी कहाँ सीधे रास्ते पे हो,
आईने के बाद सामने तुम्हारे जाल भी है।

खुद में ही मसरूफ़ रहो दोस्तों,
इश्क़ सुकूँ है तो जी का जंजाल भी है।



कविता - पैदल घर जाते हुए लोग



"पैदल घर जाते हुए लोग" 
कहीं वक़्त न ठहर जाए, तुम ठहर जाओ,
कुछ दिनों की बात है,जहाँ हो वहीं रुक जाओ।

जिन शहरों के लिए तो कल तक ग़रीब एक महामारी,बीमारी थी,
जरूरतें कैसे होंगी पूरी,इसलिए लोगों में तुम्हें रोकने की खुमारी थी।

तुम तो एक रोटी से भी भूख मिटा लेते थे,
कई दिन बिना खाये भी पेट को मना लेते थे।

लोगों की रहम तो तब जागी है जब तुम सड़क पे उतर आये हो,
वो भूख की बातें कर रहे जो महीनों की राशन पहले ख़रीद आये हो।

तुम्हारे लिए सरकार के पास भी धन नहीं है,
तुम पैदल जाओ अपने घर, जेट में ईंधन नहीं है।

तुम जो लौटोगे कल इस शहर में, तुम्हारा कोई तलबगार न होगा,
कल भी बातें करते थे ग़रीबी की, आज भी कोई मददगार न होगा।

मेला-नज़्म


  
फ़ोटो :कुन्दन चौधरी
स्थान :हरिद्वार 

Latest Update

|| प्रतीक्षा ||