" हिंदी कविता, ग़ज़ल, कहानी, का संगम। शब्दों के माध्यम से प्रेम, भावनाओं और कल्पनाओं की दुनिया में आपका स्वागत है।"
इलायची - लघु कहानी
"इलायची"
―माँ फ़िर से बिरयानी में आपने इलायची डाल दिये?
माँ―मुझे नहीं आती तुम्हारी वो इश्क़ वाली बिरयानी बनाना ,बता क्यों नहीं देते
अपने दिल की बात उसे।
―माँ आपको कैसे पता वो इलायची नहीं डालती बिरयानी में !
माँ―जब मैं तेरा टिफ़िन साफ करती हूँ तो उसमें,इलायची की महक नहीं आती,औऱ तू
बता दे उसे कहीं वो किसी औऱ के चाय में न घुल जाए !
(धीरे से हँसते हुए माँ कहती
है)
तो लगता है धोखा है!! - Women Day Special
तो लगता है , सब धोखा है!!
साड़ी में जब किसी लड़की को देखता हूँ,
तो लगता है धोखा है!!
वो बदन ढकने को नहीं,
ज़माने के नग्न विचारों को ढकती है, पर्दा करती है ।
हिरे-ज़ेवरात जो नुमाइश के लिए रखे जाते है
दूकानों में,उन्हें खुद पे नाज होता
है ,
की उनके ख़ूबसूरती को ढंका नहीं जाता ,
उनके आजदी पे बोलने वाला कोई समाज नहीं
होता।
औऱ जब शिशे में क़ैद,कोई नग्न लड़की का पुतला देखता हूँ,
तो लगता है धोखा है!!
Subscribe to:
Posts (Atom)
Latest Update
-
"इंद्रप्रस्थ के छलिया" वे सभी लौट आए हैं सफ़ेद चमकदार क़मीज़ पहने Image Credit : Nevada Today धूर्त इरादों के साथ इंद्रप्रस्थ के...
-
१५ साल हो गए आपको देखते हुए, २०११ विश्व कप के बाद दिल में एक अरमान या यूँ कह लीजिये की एक सपना है मेरा आपसे मिलने का। क्रिकेट की दीवानगी बह...