कथाकार: May 2018

Follow me on

करतब वाली माँ

करतब वाली माँ
अज़ब का करतब देखा है....
सुबह से शाम,शाम से रात,
न शिकन न थकावट,
न जितने की मंशा ,
न हारने के खौप,
ना मदारी ,ना भीड़ न हुजूम,
सर्कस को स्वर्ग बनाते देखा है...
अजब का करतब देखा है...
सपनों को संवारते
खुशियों को संजाते
दुःखो से लड़ते
भूख को निगलते,
जज्बातों को सिसकते देखा है...
अज़ब का करतब देखा है...
आखों में आशाओं,
हाथों में जादू,
पल्लू में सिक्कों को बांधे हुए देखा है,
हर घर में एक माँ को करतब करते हुए देखा है।

Latest Update